TERRORISTS ARRESTED IN RUSSIA

बीजेपी के बड़े नेता को मारने की फिराक में IS, रूस में पकड़ा गया आत्मघाती आतंकी

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर को सोमवार को गिरफ्तार किया है, जो भारत की सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता की हत्या की साजिश रच रहा था. एफएसबी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के इस आत्मघाती हमलावर को तुर्किए (Turkiye) में प्रशिक्षित किया गया था. इस गिरफ्तारी से फिर जाहिर होता है कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने भारत को दहलाने की नए सिरे से साजिश रचनी शुरू कर दी है. इसके पहले भी इस्लामिक स्टेट भारत के कई अंदरूनी मसलों पर आतंकी हमलों की धमकी दे चुका है.

मध्य एशियाई देश का रहने वाला है आईएस आतंकी
एफएसबी की ओर से इस गिरफ्तारी पर जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. हमलावर मध्य एशियाई देश का रहने वाला है और वह भारत के सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता के सामने खुद को धमाके से उड़ा उनकी हत्या की साजिश रच रहा था. गौरतलब है कि रूस ने इस्लामिक स्टेट पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इस आत्मघाती हमलावर को तुर्किए में आतंक फैलाने के प्रशिक्षण दिया गया था. एफएसबी ने कहा है कि इस बाबत आगे की जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि अभी गिरफ्तार आत्मघाती आतंकी से पूछताछ चल रही है.

आईएस पहले भी दे चुका है भारत में आतंकी हमले की धमकी
गौरतलब है कि भारत में इस्लामिक स्टेट और उसकी अन्य शाखाओं और क्रियाकलापों को बतौर आतंकी संगठन निरूपित कर प्रतिबंधित किया हुआ है. गृह मंत्रालय के मुताबिक आईएस सोशल मीडिया के जरिये अपनी कट्टर और आतंकी विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है. यही वजह है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां आतंकी वारदातों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर गहन नजर रख रही हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1