LATHICHARGE ON TEACHER JOB ASPIRANTS IN PATNA

नौकरी मांगने पर तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यार्थियों को मिली ताबड़तोड़ लाठियां

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर पटना के डाक बंगला चौराहे पर अभ्यार्थियों ने हंगामा किया है. इस दौरान शिक्षक अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ता देखकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे. पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर जमकर लाठियां बरसायी. हालांकि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दोषी अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अभ्यार्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें पिछले तीन साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अभ्यार्थियों का कहना है कि बिहार में नयी सरकार बनने के बाद आज हम लोग राजभवन मार्च करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने हम लोगों को रोक दिया.

शिक्षक अभ्यार्थी नियोजन की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार बनने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहते थे कि मेरी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब तो सरकार राजद और जदयू की बन चुकी है. अब तो हम लोगों के लिए तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए. लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा है. हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. अभ्यार्थियों ने कहा कि सातवें चरण के नियोजन के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है.

जानें क्या है मामला
बिहार में STET का आयोजन आठ साल बाद हुआ. जिसके बारे में नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था. जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा भी आयोजित की गयी थी. लेकिन, दो-तीन सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद दोबारा इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2020 में किया गया. तब इसे ऑनलाइन मोड में किया गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1