RRB ग्रुप डी एप्लीकेशन रिजेक्ट मामले पर 6 सितंबर को आएगा रेलवे का फैसला

रेलवे ने ग्रुप डी (RRB Group D) के 4 लाख एप्लीकेशन रिजेक्ट  होने के मामले पर नया नोटिस जारी किया है। आरआरबी चंदीगढ़ और अन्य वेबसाइट्स पर जारी नोटिस के मुताबिक एप्लीकेशन रिजेक्ट मामले पर अब रेलवे (RRB) का फाइनल डिसीजन 6 सितंबर को एसएमएस या मेल द्वारा बताया जाएगा। नोटिस में लिखा है- ”उम्मीदवारों की शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक 17 अगस्त से 23 अगस्त तक एक्टिव किया गया था। इन शिकायतों की जांच चल रही है और इसमें अभी और समय लगेगा। उम्मीदवारों को 16 अगस्त को एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था कि इन शिकायतों की जांच के बाद रेलवे (RRB) का फाइनल डिसीजन एसएमएस और ईमेल के माध्यम से 31 अगस्त तक सूचित किया जाएगा। अब रेलवे का फाइनल डिसीजन 31 अगस्त की जगह 6 अगस्त 2019 को सूचित किया जाएगा। रेलवे का डिसीजन अंतिम होगा और उम्मीदवारों को इसे मानना ही होगा।

ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है, इनमें से 4 लाख के एप्लीकेशन रिजेक्ट हुए हैं। 10 अगस्त 2019 को एनडीटीवी ने ये खबर प्रकाशित की थी कि रेलवे ने 4 लाख एप्लीकेशन रिजेक्ट मामले पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस खबर के प्रकाशित होने के दूसरे दिन रेलवे ने 11 अगस्त की शाम को आरआरबी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया। जिसके बाद उम्मीदवारों को शिकायत दर्ज करने का मौका मिला।

उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर रेलवे (RRB) का कहना है कि इनवैलिड फोटो और साइन के चलते उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए हैं। वहीं उम्मीदवारों का दावा है कि उनकी फोटो सही थी फिर भी उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1