राष्ट्रपति चुनाव में क्या रहेगी बिहार की भूमिका, आंकड़ों से समझें पूरा कैलकुलेशन

देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव (President of India Election 2022) के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी. राष्ट्रपति चुनाव में विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के सांसद वोटर होते हैं. बिहार में विधायकों की संख्या 243 है जबकि सांसदों की कुल संख्या 56 है.

सीधे तौर पर जनता वोट नहीं डालती
देश में राष्ट्रपति चुनाव में सीधे तौर पर जनता द्वारा वोट नहीं डाला जाता है. इस चुनाव में सांसद एवं विधायक हिस्सा लेते हैं. जहां सिर्फ राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और विधायकों को वोट देने का अधिकार होता है. इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव में कोई और वोट नहीं डाल सकता. मतदान के वक्त बैलेट पेपर पर पहली, दूसरी और तीसरी पसंद का जिक्र किया जाता है. इसके बाद जिसकी जीत होती है उसकी घोषणा की जाती है.

आबादी के मुताबिक वोट की वैल्यू होती है
राष्ट्रपति चुनाव में आबादी के मुताबिक जन प्रतिनिधियों के वोट की वैल्यू होती है. उसी के मुताबिक बिहार के पास राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों मिलाकर कुल 81 हजार 239 मूल्य के वोट हैं. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के मत का मूल्य 173 है. इस तरह विधायकों के कुल मत का वैल्यू 42 हजार 39 है. राज्यसभा और लोकसभा के प्रत्येक सदस्य का वोट वैल्यू देश भर में 700 है. इस प्रकार बिहार के सांसदों के वोट का मूल्य 39200 है.

सबसे अधिक वोट भाजपा के पास
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार में राजनीतिक दलों की वोट की तुलना करें तो सबसे अधिक वोट भाजपा के पास है. बिहार में भाजपा के कुल वोट वैल्यू की संख्या 28,721 है. तो वहीं राज्य में दूसरी बड़ी वोट वाली पार्टी जदयू है. विधायक और सांसदों के वोट के हिसाब से जदयू के वोट वैल्यू की संख्या 22,485 है. वोटरों के हिसाब से बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी राजद है. राजद का कूल वोट वैल्यू 16648 है. इसी प्रकार कांग्रेस के कुल वोट वैल्यू 4687 होती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1