अब यूपी में भी एक जून से चलेंगी रोडवेज की बसें

रेलवे के बाद अब यूपी रोडवेज प्रबंधन ने भी एक जून से बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय से 30 मई तक बसों को फिट करने के निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश के सभी ड़िपो के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बस संचालन के दौरान जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने की जिम्मेदारी आरएम, एआरएम, बस अड्डा प्रभारी से लेकर चालक और परिचालक की होगी।

रोडवेज बसें अभी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं। सब ठीक ठाक रहा तो जल्द ही बसें रुटीन में भी चलनी शुरू हो जाएंगी। Coronavirus को देखते हुए इस बार नए नियमों के तहत बसों का संचालन किया जाएगा। बिना Mask पहने किसी भी यात्रियों को बड्डा अड्डा परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। बस में कंडक्टर सीट के सामने सैनिटाइजर की बोतल रखी होगी।

हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही यात्री अपनी सीट पर बैठेंगे। इसके अलावा कंडक्टर और ड्राइवर भी Mask लगाकर ही बस में सवार हो सकेंगे। कंडक्टर और ड्राइवर को अलग से सैनिटाइजर की बोतल मिलेगी। इसके अलावा बस में 30 यात्री ही सवार हों सकेंगे। Social Distancing के पालन के लिए भी बस अड्डे के एक गेट से यात्रियों की एंट्री होगी तो दूसरे से निकल सकेंगे। बसों को फिट और तैयारियां करने के निर्देश मिले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1