बलरामपुर (Balrampur) से वाराणसी (Varanasi) जा रही रोडवेज बस में दोपहर करीब की तीन बजे के आस-पास आग लग गयी। ये हादसा जौनपुर के बदलापुर कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर इंदिर चौक के पास हुआ, बस में आग लगने के बाद करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी। फिल्हाल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, यहां ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग रोजवेज बस के इंजन में लगी, आग की लपटों को देख सभी यात्री दशहत में थे और तुरंत बस खाली कराई गयी, और पुलिस को सूचना दी गयी। मिट्टी-बालू और पानी की मदद से आग को बुझाया गया जिसमें करीब आधा घंटा लगा, इस हादसे में ड्राइवर भी थोड़ा झुलस गया।
