सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार ‘दोस्ती जिंदाबाद’

हिंदी फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ से बॉक्‍स ऑफिस पर 22 नवंबर से छाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और शैलेश व श्रुति महेश्‍वरी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म की कहानी आशीष महेश्‍वरी और लेखन सोहेल मुस्‍ताक ने किया है। को-प्रोड्यूसर ऐलिस कुलकर्णी और अशु कनौडिया हैं।

रिलीज डेट के एनाउंसमेंट के अवसर पर फिल्म में काम किए हुए लखनऊ के कलाकारों के साथ लखनऊ के जाने-माने चेहरे व फिल्म के निर्माता और डिस्टिब्यूटर उपस्थित रहे। अभिनेता देव शर्मा, राहुल चौधरी, अब्बास खान, निर्माता आशीष माहेश्वरी, को -प्रोड्यूसर ऐलिस कुलकर्णी और डिस्टिब्यूटर शकील हाशमी ने इसे श्रेया सिनेविशन के बैनर तले लांच किया है। ‘दोस्ती जिंदाबाद’ एक कॉमेडी और सस्पेंस फिल्म हैं। इस फिल्म में देव शर्मा, राहुल चौधरी, अब्बास खान, Sabiya Attarwala, साक्षी मांगो और अपूर्वा नैन मुख्य किरदारों में हैं। इसके अलावा कई नामी कलाकारों ने भी इस फिल्म में हिस्सा लिया।

यहां बताया गया कि आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी बदलाव आया है। तो जाहिर है फिल्मों का मयार भी बदला है। ऐसे में ‘दोस्ती जिंदाबाद’ बॉलीवुड की इसी एरा में तीन दोस्‍तों की कहानी है। फिल्‍म की कहानी आमतौर पर दोस्‍ती को लेकर बनने वाली सब्‍जेक्‍टस से काफी अलग और नई है। इस फिल्‍म से दोस्‍तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया है, जो सीधे-सीधे यंग इंडिया यानी इंडिया के यूथ को खूब पसंद आएगा।

निर्माता आशीष माहेश्वरी ने बताया कि इस फिल्म की कहानी हर एक इंसान के साथ आमतौर पर होते हैं और ऐसे कहानी को लेकर एक फिल्म बनाना चाहिए। यही वजह है कि इस फिल्म का टाइटल हमने ‘दोस्ती जिंदाबाद’ तय किया। इस फिल्म के निर्देशन के लिए मशहूर निर्देशक पार्थो घोष से बात की, उन्होंने कहानी सुनकर तुरंत हां कर दिया। माहेश्वरी ने आगे बताया कि सिनेमा प्रेमियों को एक फिल्म में तीन फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर फिल्म की निर्मात्री श्रुति महेश्वरी ने बताया कि दर्शोको को इस फिल्म को देखते समय ऐसा लगेगा कि उनकी अपनी जिंदगी की कहानी पर्दे पर चल रही हैं। फिल्म के गाने भी लोगो को पसंद आएंगे। श्रुति ने बताया कि इस फिल्म में बचपन में तीन दोस्तो के बीच याराना को दिखाया गया, उसके बाद तीनों दोस्त अलग-अलग प्रोफेशन में चले जाते हैं और यहां से फिल्म की कहानी अदभुत रूप लेती हैं जिसे देखने के बाद दर्शकों को बहुत मजा आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1