बिहार में महागठबंधन के साथ ‘खेला’, एक RJD और 2 कांग्रेस MLA भाजपा में शामिल

बिहार की राजनीति में घमासान जारी है, सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद अब एक- एक कर विधायक भी गठबंधन से दूरी बनाने लगे हैं, मंगलवार को यह नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब महागठबंधन के तीन विधायक बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे.

बिहार में महागठबंधन के साथ बड़ा ‘खेला’ हो गया, यहां के तीन विधायकों ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया, इनमें एक विधायक आरजेडी की हैं, वहीं दो विधायक कांग्रेस के हैं. इससे पहले बिहार में फ्लोर टेस्ट के दौरान भी आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया था.

बिहार की राजनीति में घमासान जारी है, सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद अब एक- एक कर विधायक भी गठबंधन से दूरी बनाने लगे हैं, मंगलवार को यह नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब महागठबंधन के तीन विधायक बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे.

इन विधायको ने बदला पाला

महागठबंधन से अलग होकर भाजपा में शामिल होने के वाले विधायकों को आरजेडी विधायक संगीता देवी हैं जो मोहनिया विधानसभा से जीती थीं, इसके अलावा चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, और विक्रम से कांग्रेस के ही एक और विधायक सिद्धार्थ हैं. यह तीनों विधायक मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे. इससे पहले बिहार में फ्लोर टेस्ट के दौरान भी राजद के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया था.

फ्लोर टेस्ट के दौरान हुआ था खेला

इससे पहले फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने बीच सदन ही पाला बदल लिया था. दरअसल फ्लोर टेस्ट से पहले लाल प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव विधायकों पर नजर रखे थे, हालांकि तीन से चार विधायक उनके आवास पर नहीं पहुंचे थे, इसके बाद माना जा रहा था कि बिहार में खेला हो सकता है, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव और चेतन आनंद ने एनडीए गठबंधन का साथ दिया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1