UP Politics: पश्चिमी यूपी में बढ़ सकती हैं जयंत चौधरी की मुश्किलें, इस दल ने ठोंकी ताल, ‘इंडिया’ गठबंधन में होगा शामिल!

UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच पुराने लोकदल ने बिजनौर में एक बड़ी जनसभा कर सियासी हलचल तेज कर दी है.

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने वाला है. मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव आयोग आचार संहिता की घोषणा कर सकता है मगर उससे पहले तमाम राजनीतिक दल अपना सियासी समीकरण बनाने में जुट गए हैं. जहां रालोद मुखिया जयंत चौधरी के द्वारा इंडिया गठबंधन से किनारा कर बीजेपी एनडीए मे जाने का मन बना चुके हैं तो वही पुराने लोकदल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में फिर ताल ठोक दी है. रविवार को कस्बा मीरापुर में लोकदल के भावी प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने चुनावी जनसभा चुनाव में ताल ठोक दी है.

बिजनौर लोकसभा के मीरापुर क्षेत्र में लोकदल के महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने महापरिवर्तन के साथ-साथ ये विजय संकल्प लिया है. बिजनौर अब बदलाव चाहता है, सांसद गायब है. अब वो अपने क्षेत्र के लाडले को संसद में बिठाना चाहता है. आज सर्व समाज और सर्व धर्म के लोग बदलाव चाहते हैं. हम बदलाव की राजनीति में विश्वास नही रखते हम बदलाव की राजनीति में विश्वास रखते हैं.

बीएसपी सांसद पर किया हमला

चौधरी विजेंद्र ने कहा कि उन्होंने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए संघर्ष किया था और वह चाहते हैं कि गरीबों के मसीहा कांशीराम को भी भारत रत्न मिले. इसके लिए भी वह प्रयास करेंगे. उन्होंने बिजनौर सांसद मलूक नागर पर हमला करते हुए कहा कि वो क्षेत्र का क्या विकास करेगा जो क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देता.

इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

गठबंधन के सवाल पर चौधरी विजेंदर ने कहा, लोकदल पार्टी किसानों, गरीबों, मजदूरों, दलितों और युवाओं की तथा सर्व समाज की पार्टी है. और जो भी राष्ट्र हित में और देश के हित में हमसे जुड़ना चाहता है हमसे हाथ मिलाना चाहता है उसके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उनका समर्थन मांगा और हमने इंडिया को समर्थन दिया भी है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार को किसानों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए. वह सिर्फ अपनी मेहनत का भुगतान मांग रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1