राजीव गांधी फाउंडेशन ने भगोड़े मेहुल चौकसी से लिया था चंदा-अमित मालवीय

राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले चंदे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। BJP के सोशल मीडिया इन चार्ज अमित मालवीय ने आज आरोप लगाया कि फाउंडेशन को भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी ने 2014-15 में चंदा दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि 2015 में चौकसी के खिलाफ कर्नाटक में फर्जीवाड़े का एक मामला दर्ज किया गया था लेकिन उनके देश के फरार होने तक कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई। वहां इस दौरान कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या आरजीएफ को चंदे का मतलब प्रोटेक्टशन मनी नहीं हैं?


आरोपों के अनुसार आरजीएफ की सालाना रिपोर्ट में नवसिराज एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम चंदा देने वालों में शामिल है। मेहुल चौकसी इस कंपनी के निदेशक हैं। उल्लेखनीय है कि मेहुल चौकसी और उनके भांजे नीरव मोदी 14 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। इस घोटाले के उजागर होते ही चौकसी 2018 में देश से फरार हो गए थे और उन्होंने एंटीगा की नागरिकता ले ली थी।


चीन से चंदा लेने का आरोप
इससे पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार और भारत में चीनी दूतावास ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले Rajiv Gandhi Foundation को फंड किया है। सोनिया गांधी RGF की अध्यक्ष हैं और इसके बोर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं।

कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से फंड लेने का आरोप

Rajiv Gandhi Foundation की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2005-06 में Rajiv Gandhi Foundation को पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार और चीनी दूतावास से दो अलग-अलग दानकर्ताओं के रूप में दान (डोनेशन) मिला। कुछ अनुमानों के अनुसार, 2004 से 2006 के बीच दान 20 लाख डॉलर और 2006 से 2013 के बीच 90 लाख डॉलर था।

प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा डायवर्ट करने का भी आरोप
इससे पहले BJP ने प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) को डोनेट किए जाने का आरोप लगाया था। नड्डा ने कहा कि देश के लोग अपने खून-पसीने की कमाई साथी नागरिकों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करते हैं। जनता के पैसे को किसी परिवार के फाउंडेशन में डायवर्ट करना भारत की जनता के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार के लालच ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस के शाही घराने को निजी लाभ के लिए ऐसी लूट मचाने पर देश से माफी मांगने की जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1