साइंटिस्ट्स ने CORONA VIRUS को ‘जिंदा पकड़ा’, जल्द इलाज ढूंढे जाने की जगी उम्मीद

घातक CORONA VIRUS दुनिया के लिए नया है। इसलिए अभी तक यह नहीं पता था कि उसकी संरचना कैसी है, वह दिखता कैसा है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर रिसर्च कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि वैज्ञानिकों की एक टीम को वायरस की असल संरचना को जानने में कामयाबी मिली है। इतना ही नहीं, जब यह वायरस किसी कोशिका को संक्रमित करता है तो उस वक्त कोशिका की क्या स्थिति होती है, इसकी भी तस्वीर लेने में वैज्ञानिक कामयाब हुए हैं। कामयाबी इसलिए काफी अहम है कि इससे CORONA VIRUS की पहचान करने, विश्लेषण करने और जरूरी क्लिनिकल रिसर्च का रास्ता साफ हो सकता है। यानी वैज्ञानिकों को इस नए खतरनाक वायरस की काट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

दक्षिण चीन के शेनजेन में रिसर्चरों की एक टीम ने ऐसी पहली तस्वीर जारी की है जो यह बताती है कि नया CORONA VIRUS ‘असल में दिखता’ कैसा है। इस तस्वीर को फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोसोप ऐनालिसिस टेक्नॉलजी की मदद से कैद किया गया है।

मिस्र के लक्सर शहर में नील नदी में एक क्रूज पकड़ा गया है। क्रूज पर भारतीयों और मिस्र के नागरिकों सहित 150 से अधिक पर्यटक सवार हैं। क्रूज के 12 व्यक्तियों की CORONA VIRUS की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि क्रूज पर सवार एक ताईवानी-अमेरिकी पर्यटक की फरवरी के अंत में ताईवान से लौटने के बाद कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट सकारात्मक आई थी। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों में अमेरिकी, फ्रांसीसी और भारतीय शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि 12 को क्रूज पर अलग कर दिया गया है जबकि अन्य की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। नए संक्रमणों से मिस्र में कुल मामलों की संख्या 15 हो गई है।

इस बीच, शनिवार को जम्मू-कश्‍मीर में CORONA VIRUS का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। इस तरह देश में अब तक CORONA VIRUS से संक्रमण के कुल 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, अमृतसर में भी 2 संदिग्ध केस मिले हैं। ये दोनों केस शुरुआती जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ही मरीज हाल ही में इटली गए थे और दोनों ही होशियारपुर के रहने वाले हैं। अब उनके सैंपल को फाइनल टेस्ट के लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है। वहीं, लद्दाख में दो और तमिलनाडु में भी एक मरीज पाया गया है।

सैन फ्रांसिस्को तट से कुछ दूर खड़े यूएस क्रूज शिप पर 21 लोगों में CORONA VIRUS के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें 19 क्रू मेंबर्स हैं और 2 यात्री हैं।

इटली में CORONA VIRUS से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। CORONA VIRUS से सर्वाधिक मौत चीन और फिर इटली में हुई हैं। देश में इस वायरस के संक्रमण के कुल 4,636 मामले हो गए हैं जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सर्वाधिक हैं।

फेसबुक ने शु्क्रवार को बताया कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है। यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ई-मेल के जरिये जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘हमने गहन सफाई के लिए तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गई है।’ प्रवक्ता के मुताबिक संक्रमित शख्स 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था। इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है। इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गई।

भारत में कोरोना के 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं उनमें इटली के 16 नागरिक हैं। इसके अलावा आगरा में 6 मामले, दिल्ली में कोरोना के तीन मामले, नोएडा, गाजियाबाद और तेलंगाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

सऊदी अरब ने शनिवार को मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया है। इस इलाके को CORONA VIRUS फैलने से रोकने के लिए बंद कर दिया गया था। सऊदी ने इस सप्ताह साल भर चलने वाली धार्मिक यात्रा उमरा को भी निलंबित कर दिया था। इसके दौरान जायरीन काबा का सात बार चक्कर लगाते हैं। इसके अलावा ढांचे के आसपास के क्षेत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था।

चीन के बाद अब कोरोना इटली और ईरान में कहर बरपा रहा है। इटली में तो शुक्रवार को ही अकेले 49 लोगों की मौत हुई है। ईरान में कोरोना से 124 लोगों की मौत हुई है।

इस तकनीक के जरिए वायरस को निष्क्रिय करने के बाद उसकी तस्वीर ली गई है। इस तकनीक के जरिए वायरस के जैविक नमूने को सुरक्षित किया गया जिससे यह पता चलता है कि जब यह वायरस जिंदा था तो किस स्थिति में और कैसा था। यह सबसे विश्वसनीय रिजल्ट है।
घातक कोरोना वायरस का इलाज खोज रहे चीन के वैज्ञानिकों की एक टीम को वायरस की असल संरचना को जानने में कामयाबी मिली है। इतना ही नहीं, जब यह वायरस किसी कोशिका को संक्रमित करता है तो उस वक्त कोशिका की क्या स्थिति होती है, इसकी भी तस्वीर लेने में वैज्ञानिक कामयाब हुए हैं।

रिसर्च टीम के मेंबर और असोसिएट प्रफेसर लिउ चुआंग ने बताया, ‘वायरस की जिस संरचना को हमने देखा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा जिंदा होने पर वायरस होता।’ टीम ने इसके साथ-साथ वायरस से संक्रमित होने वाली कोशिका की स्थिति को भी तस्वीरों में कैद करने में कामयाबी हासिल की है। इस अहम कामयाबी को शेनजेन नैशनल क्लिनिकल मेडिकल रिसर्च सेंटर और सदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी की संयुक्त टीम ने हासिल किया है। इससे वायरस की पहचान, उसके विश्लेषण और जरूरी क्लिनिकल रिसर्च का महत्वपूर्ण रास्ता साफ हो सकता है।

CORONA VIRUS के खौफ के चलते देश में मास्क खरीदने के लिए जबरदस्त मारामारी है। पर सवाल यह है कि हमें मास्क की जरूरत है भी या नहीं? इस विडियो में जानेंगे कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है।

सदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के फ्रोजेन माइक्रोस्कोपी सेंटर में असोसिएट प्रफेसर लिउ चुआंग ने बताया, ‘तस्वीरों का हमारे लिए वैज्ञानिक महत्व है, इससे हमें वायरस की लाइफ साइकल को समझने में मदद मिलेगी।’ टीम ने बताया कि रिसर्चरों ने 27 जनवरी को एक मरीज के भीतर से CORONA VIRUS को अलग किया और तकनीक के जरिए बहुत ही तेजी से जीनोम सिक्वेंसिंग और उसकी पहचान के काम को पूरा किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1