Republic Day Parade 2023

Republic Day Parade 2023: यहां जानिए रिपब्लिक डे परेड का टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगा

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी के चलते हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक भव्य परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और सैन्य विरासत के प्रदर्शन के साथ-साथ देश की प्रगति और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

हालांकि, इस वर्ष भारत सरकार ने स्पेशल ऑफिशियल इनवाइटिज के लिए सामने की पंक्ति आरक्षित करने का फैसला किया है। सामने की इस पंक्ति में श्रमजीवी और उनके परिवार, कर्तव्य पथ के रखरखाव करनेवाले कार्यकर्ता और अन्य सामुदायिक सदस्य, जैसे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता बैठेंगे।
कब, कैसे और कहां मिलेगी परेड की टिकट?
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के आयोजन के लिए टिकटों की ऑनलाइन खरीद 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं, 9 जनवरी से टिकट काउंटरों पर लोग व्यक्तिगत रूप से अपनी टिकट खरीद सकते है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.amantran.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।
परेड की टिकट खरीदने के लिए क्या करना होगा?
टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल पर जाएं। लॉग इन करें या खाता बनाएं।
नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी निवास जैसे विवरण भरें। ओटीपी भरें।
आप जिस समारोह में शामिल होना चाहते हैं उसे चुनें।
प्रत्येक अतिथि की जानकारी भरें और मूल फोटो के साथ अपना पहचान पत्र अपलोड करें।
अपना भुगतान पूरा करें और टिकट खरीदें।
कितने की मिलेगी टिकट?
परेड की टिकट 20 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये में उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही भुगतान किया जा सकता है।
ऑफलाइन कैसे खरीदी जाए टिकट?
गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड की टिकट ऑफलाइन भी खरीदी जा सकती है। सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से खरीदी जा सकती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1