हर महीने रिचार्ज की परेशानी दूर

Reliance Jio , Vodafone और Airtel समेत सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करती हैं। इसमें एक महीने वाले प्लान से लेकर 3 महीने और एक साल तक के प्रीपेड प्लान शामिल होते हैं। एक महीने वाले प्लान की कीमत तो कम होती है, हालांकि इसमें हर महीने रिचार्ज करने की झंझट रहती है। वहीं, अगर आप एक साल वाला रिचार्ज कराते हैं तो आपको औसतन कम खर्चे में ज्यादा डेटा और कॉलिंग मिलती है। साथ ही हर महीने रिचार्ज भी नहीं कराना पड़ता। इसलिए हम आपको Jio, Vodafone और Airtel के एक साल वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

यहां हम Reliance Jio के 2 प्लान के बारे में बता रहे हैं। एक Jio का मंथली प्लान है जिसकी कीमत 129 रुपये है, वहीं Jio का एक साल भर वाला प्लान 1299 रुपये का है। 129 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। Jio से Jio पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है, जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। बात करें 1299 रुपये वाले प्लान की तो इसकी वैलिडिटी 336 दिन की है। इसमें कुल 24GB डेटा और Jio से Jio पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 नॉन Jio मिनट्स मिलते हैं। अगर आप 1299 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो अपना महीने का खर्च मात्र 108.25 रुपये रहता है।

Vodafone के पास भी एक 129 रुपये का मंथली प्लान और एक 1499 रुपये का साल भर का प्लान है। Vodafone के 129 रुपये वाले प्लान में 24 दिन के लिए कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, कंपनी के 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 जीबी डेटा मिलता है।

Airtel के भी हम दो प्लान की तुलना करने वाले हैं- एक 149 रुपये और दूसरा 1498 रुपये का। Airtel के 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, 1498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 जीबी डेटा मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1