सरसों तेल और रिफाइंड के दाम कम होने को लेकर सरकार ने कही ये बात

सरसों तेल और रिफाइंड की बढती कीमत को लेकर पूरा देश परेशान है । देश का मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग पिछले कुछ माह से सरसों तेल, रिफाइंड ऑयल, सोयाबीन ऑयल, सनफ्लावर ऑयल और पॉम ऑयल की आसमान छूती कीमतों से हलकान है। लोग बेसब्री से यह जानना चाह रहे हैं कि इन तेलों के खुदरा दाम में कब तक कमी आएगी। ऐसे रिटेल कस्टमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकार ने कहा है कि भारत में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले एक महीने में विभिन्न श्रेणी के खाद्य तेलों की कीमतों में 20 फीसद तक की कमी आई है।


मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई में पाम ऑयल (Palm Oil) का मूल्य 19 प्रतिशत घटकर 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। यह सात मई, 2021 को 142 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। उसके मुताबिक सनफ्लावर ऑयल का दाम 16 फीसद घटकर 157 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गया है। इसी तरह सरसों तेल का रेट 10 फीसद लुढ़ककर 157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। सोया ऑयल की कीमत 15 प्रतिशत घटकर 138 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वनस्पति की कीमत दो मई, 2021 को 154 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो आठ प्रतिशत घटकर 141 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1