रामनगरी में कैसे हार गई BJP… लोग इस रिजल्ट को लेकर हो गए हैं हैरान

रामनगरी में बीजेपी कैसे पिछड़ गई, लोगों के मन में यही सबसे बड़ा सवाल घूम रहा है. आइए जानते हैं बीजेपी फैजाबाद सीट कैसे हार गई और कैसे सपा के अवधेश प्रसाद जीत गए

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. झटका ऐसा है, जिसकी उम्मीद बीजेपी को भी नहीं रही होगी. अब तक के रुझानों के मुताबिक यूपी में बीजेपी 33, एसपी 37 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. इन सबके बीच यूपी में सबसे ज्यादा चर्चा में अयोध्या की फैजाबाद सीट है, क्योंकि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है और वहीं बीजेपी पिछड़ गई, तो अब सवाल ये है कि बीजेपी फैजाबाद में हार की कगार पर कैसे पहुंच गई? अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद लोगों को लग रहा था कि बीजेपी इस सीट पर आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन यहां तो पूरा खेल ही पलट गया.

अखिलेश यादव का काम कर गया एक्सपेरिमेंट ?

अयोध्या सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रयोग किया था. इस सीट से अखिलेश यादव ने सबसे बड़ी दलित आबादी वाले पासी समुदाय से उम्मीदवार बनाया. बता दें कि अवेधश पासी 6 बार विधायक, मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से नाम सबसे ऊपर आता है. अयोध्या नगरी में पासी जाति की आबादी सबसे अधिक है. जैसे ही अवधेश प्रसाद का नाम फैजाबाद से सामने आया तो वहां पर एक नारा चल पड़ा. अयोध्या में न मथुरा न काशी, सिर्फ अवेधश पासी, इस नारे के साथ अयोध्या में दलित समाज गोलबंद हो गया और ओबीसी जाति लोगों ने भी बैकएंड से अपना समर्थन दिया.

क्या लल्लू सिंह को अब नहीं देखा चाहते थे लोग?

बीजेपी ने यहां से लल्लू सिंह को तीसरी बार मैदान में उतारा था, वह यहां से दो बार सांसद रह चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बीजेपी ने अयोध्या में काम नहीं किया है लेकिन स्थानीय लोग लल्लू सिंह के काम से खुश नहीं हैं और उनका कहना है कि ये पीएम मोदी की देन है. यानी इस बार लोग उनके चेहरे पर वोट देने के लिए कतार में लगे दिखे.

एक बयान ने बदल दिया गेम ?

साथ ही लल्लू सिंह के एक बयान ने ऐसा हंगामा मचाया कि पूरे विपक्ष को संविधान को लेकर एक मुद्दा मिल गया. आपको बता दें कि लल्लू सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार को इसलिए 400 सीटें चाहिए क्योंकि संविधान बदलना है. इस बयान को लेकर विपक्ष और स्थानीय नेताओं ने माहौल बना दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1