RBI गवर्नर ने दिया आम लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट, नहीं बढ़ेगी लोन EMI

आरबीआई ने मई 2022 से ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया था. तब अचानक से 0.40 फीसदी का इजाफा किया गया. उसके बाद से फरवरी 2023 तक लगातार इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से इस दौरान रेपो रेट 2.50 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला और रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया.

आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों को न्यू ईयर का बड़ा तोहफा दे दिया है. आने वाले दिनों के लिए होम और कार लोन ईएमआई में इजाफा नहीं होगा. देश के सेंट्रल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिनों तक चली मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में लिए फैसलों का ऐलान कर दिया. आरबीआई गवर्नर ने लगातार 5वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. इसका मतलब है कि आरबीआई ने आम लोगों को होम और कार लोन ईएमआई पर राहत मिलेगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया है. वहीं स्थायी जमा सुविधा दर 6.25 फीसदी और सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.75 फीसदी पर बनी रहेगी.

इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. जिसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में रेपो रेट 6.50 फीसदी पर है. आखिरी बार आरबीआई एमपीसी ने फरवरी 2023 में ब्याज दरों में बदलाव किया था. उसके बाद इस स्टेट को लगातार बरकरार रखा है. खास बात तो ये है कि ये मीटिंग कैलेंडर ईयर की आखिरी मीटिंग थी.

आरबीआई ने मई 2022 से ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया था. तब अचानक से 0.40 फीसदी का इजाफा किया गया. उसके बाद से फरवरी 2023 तक लगातार इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से इस दौरान रेपो रेट 2.50 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला और रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया. जानकारों की मानें तो अभी आम लोगों को ब्याज दरों में कटौती के लिए लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है. हाल ही में एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में भी जिक्र किया गया है कि आरबीआई अगले साल जून तक ब्याज दरों में कोई बदलाव करने नहीं जा रही है. उसके बाद ही लोन ईएमआई में राहत मिलने के आसार हैं.

इकोनॉमिक मोर्चे पर मजबूत

वैसे भारत मौजूदा समय में दुनिया में सबसे तेज इकोनॉमिक ग्रोथ करने वाला देश है. दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 7 फीसदी से ज्यादा रही थी. जिसका अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया गया था. जिसके बाद सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ने अपने अनुमान में संशोधन किया है. सभी मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी के अनुमान को बढ़ाकर 7 फीसदी पर लेकर आ गए हैं. जो पहले 6.5 फीसदी या उससे कम था. आरबीआई ने पिछली मीटिंग में जीडीपी का अनुमान 6.5 फीसदी ही लगाया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1