RAVI SHANKAR'S SENSITIVE COMMENT ON MAHAGATHBANDHAN

अप्राकृतिक संबंध और फैसला लंबा नहीं चलता: रविशंकर प्रसाद

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भागलपुर में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक फैसला व अप्राकृतिक संबंध लंबा नहीं चलता है.

महागठबंधन पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. साथ ही महागठबंधन पर कई सवाल दागे. उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा कि अप्राकृतिक फैसला व अप्राकृतिक संबंध लंबा नहीं चलता है. नीतीश कुमार 1995 में लालू का साथ छोड़ गए थे जब वो चारा घोटाले के खिलाफ हमारे साथ आये थे.

’16 साल हुई तो इतनी संपत्ति’
रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के संपत्ति व जमीन का ब्यौरा जो उन्होंने चुनाव के समय दिखाया था उसे सामने लाया. उन्होंने कहा 6 जनवरी 2005 को एक कॉमर्शियल प्रोपर्टी खरीदी. 19 जून 2005 एक आवासीय अपार्टमेंट खरीदा गया. 2005 से 2008 तक 10 प्रोपर्टी खरीदी गई. 2005 में उनकी उम्र 16 साल हुई तो इतनी संपत्ति 16 साल में कहां से खरीदी गई, तो माननीय उपमुख्यमंत्री 15 -16 साल में कैसे इतनी सम्पत्ति हुई.

रविशंकर प्रसाद पहुंचे थे भागलपुर
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में 1998 में पहली बार जेल गए. उस समय देवगौड़ा साहब थे. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब सजा हुई. फिर ये कहां से कहते हैं कि सीबीआई भाजपा की एजेंट है. भ्रष्टाचार किया जेल गए, भ्रष्टाचार करेंगे जेल जाएंगे. बता दें कि भागलपुर के भाजपा पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1