Lok Sabha MP Ravi Kishan

Bollywood Drug Case: रवि किशन को मिला जया प्रदा का साथ-बोलीं- नहीं होनी चाहिए राजनीति

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के बढ़ते चलन को लेकर लोकसभा में बयान देकर जया बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों के निशाने पर आए अभिनेता और सांसद रविकिशन को जया प्रदा का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि पता नहीं जया बच्चन Ravi Kishan के बयान को व्यक्तिगत रूप से क्यों ले रही हैं। उन्हें तो Drug से युवाओं को बचाने की बात करनी चाहिए ताकि सुशांत सिंह जैसा मामला फिर न हो।

अभिनेत्री और BJP की नेता जयाप्रदा ने कहा कि मैं Ravi Kishan की इस बात से सहमत हूं कि युवाओं को Drug के जाल में फंसने से बचाया जाए। हम लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। मैं जया बच्चन की भावनाओं की कद्र करती हूं लेकिन यह ऐसा विषय है जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह रविकिशन की बातों पर तल्खी दिखाई है वैसा करने का उन्हें कोई हक नहीं है।

बता दें कि सोमवार को मनसून सत्र के पहले दिन BJP सांसद रवि किशन ने के लोकसभा में बॉलीवुड के Drug कनेक्शन का मसला उठाया। जिसके बाद मंगलवार को राज्यसभा में जया बच्चन ने रवि किशन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए शून्यकाल में जमकर भड़ास निकाली। गोरखपुर से भाजपाई सांसद और भोजपुरी अभिनेता Ravi Kishan और अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम लिए बगैर कहा, ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। यह गलत है।’


जया बच्चन के इस बयान के आते ही तीखी प्रतिक्रिया होनी शुरू हो गई। Ravi Kishan और कंगना रनोट ने जया बच्चन पर पलटवार किया। Ravi Kishan ने हैरानी भरे अंदाज में कहा, ‘मुझे तो लगा कि जया जी मेरे बयान का समर्थन करेंगी। इंडस्ट्री में हर कोई Drug नहीं लेता है, लेकिन यह सब दुनिया की सबसे ब़़डी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने की योजना का हिस्सा है। BJP नेता ने कहा कि मैं खुद की बनाई थाली में छेद नहीं करता। बॉलीवुड के Drug नेक्सस की बात जरूर कही थी। जया बच्चन के बयान से हैरान हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1