अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने वाली रानू मंडल की बन सकती है बायोपिक…. - Archived

This content has been archived. It may no longer be relevant

सभी ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गलीबॉयज का फेमस सांग ‘अपना टाईम आएगा’ तो सुना ही होगा। गाने की यह लाईन रेनू मंडल पर खूब जंचती है। रानू मंडल जो अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं। वहीं उनकी जिंदगी का एक वीडियो उन्हें जमीन से उठाकर आसमान की सैर करा दिया।

रानू मंडल की लाइफ कुछ इस तरह बदली कि, उन्हें शायद खुद भी यकीन नहीं हो रहा होगा। सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद अब रानू मंडल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस समय रानू हर जगह छा हुई हैं। आलम ये है कि कुछ दिनों में ही सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे फैंस हो गए और उनके नाम के पेज भी बन गए हैं।

जिसकी वजह से अब उनकी लाइफ को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी की जा रही है। मतलब यह है कि रानू मंडल के उपर बायोपिक बन सकती है। इस बायोपिक को ऋषिकेश मंडल ना सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं बल्कि इसे डायरेक्ट भी करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर महीने से शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक म्यूजिकल फिल्म में रानू मंडल खुद ही अपनी आवाज देंगी। इसके अलावा फेमस सिंगर सिद्धार्थ राय भी इस फिल्म में अपना सुर देंगे। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सिद्धार्थ राय ने रानू की बायोपिक वाली खबर को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस फिल्म में गाना गाने के लिए ऑफर आया है और मैं रामू मंडल के साथ इस फिल्म को म्यूजिक देने के लिए काफी खुश हूं।

जबकि रानू मंडल बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। वो हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी और हीर’ में ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाती दिखाई देंगी। इस गाने की एक झलक हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। इस क्लिप को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि खुद हिमेश भी चौंक गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1