विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने PM नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पत्रकारों को भी सुविधाएं और सहायता देने की मांग की है। SP नेता ने कहा है कि Corona महामारी के चलते पत्रकार भी परेशान हैं। डाक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाइकर्मियों की तरह पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक सूचनाएं पहुंचा रहे हैं। सरकारी प्रयासों की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं। समाचार पत्र लगातार जनता में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकार ने पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार विकास निधि गाइडलाइन में सुधार करे।
नेता विरोधी दल ने मांग की है कि विधायक निधि से पत्रकारों को भी 1 लाख की मदद देने का प्रावधान किया जाए। डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की तरह Corona काल में पत्रकारों को भी 50 लाख का बीमा कवर दिया जाए। साथ ही इस महामारी की चपेट में आकर मरने वाले पत्रकारों को 25 लाख का मुआवजा देने की भी व्यवस्था की जाए।
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी पत्रकारों को सहायता देने की मांग उठाई है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि Corona महामारी के बीच रिपोर्टिंग कर रहे दर्जनों पत्रकार संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी तमाम राजनीतिक दलों ने आवाज उठाई है।