महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच मचे घमासान में अब रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) अध्यक्ष रामदास अठावले की भी एंट्री हो गई है । अठावले ने साफ कह दिया है की शिवसेना को सीएम पद देने का कोई सवाल ही नही उठता है,शिवसेना के बिना अगर सरकार बनेगी तो आरपीआई-बीजेपी मिल कर महाराष्ट्र में सरकार बना कर नया कीर्तिमान रचेगी । अगर शिवसेना को सीएम पद देने का सवाल नही उठता है तो अब सवाल ये उठता है कि आखिर महाराष्ट्र में कब बनेगी नई सरकार ।
अठावले को एनसीपी का साथ भी मंजूर
रामदास अठावले का कहना है की हमें सरकार बनाने के लिए एनसीपी का साथ लेना पड़ो तो वो भी मंजूर है । और उन्होनें ये भी कहा हमें दूसरी पार्टियों के विधायकों का भी साथ मिलेगा ।