Agnipath Scheme Protest

टिकैत ने आंदोलन की दी चेतावनी-अग्निपथ योजना का किया विरोध

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) को लेकर देश में कई जगह विरोध किया जा रहा है। वहीं इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध किया है। हरिद्वार (Haridwar) किसान कुंभ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है। किसानों के बच्चों के लिए इस योजना का विरोध होगा और इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन देश में किया जाएगा।

‘किसानों ने देख लिया दिल्ली का रास्ता’
किसान आंदोलन के बाद से देशभर में चर्चा में आए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है। किसानों को लेकर उन्होंने कहा, “इन मुद्दों पर चर्चा हुए छह महीने हो गए हैं। क्या हुआ और आगे के 6 महीने को लेकर चर्चा करेंगे। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हो। एमएसपी (MSP) गारंटी कानून मिले, बिजली के रेट अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग क्यों हैं। यूपी में 12 गुना महंगी बिजली है।”

तीन दिन चलेगा किसानों का शिविर
टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बातचीत से मानेगी या आंदोलन से मानेगी सरकार को सोचना हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन भारतीय किसान यूनियन का शिविर चलेगा, जिसमें किसानों की समस्या और कई तरह के गंभीर मामलों पर विचार विमर्श चिंतन किया जाएगा। उसके बाद आगे आंदोलनों की रूपरेखा तैयार होगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1