RS चुनाव: दो राज्यों में 3-1 का नतीजा, हरियाणा-महाराष्ट्र में काउंटिंग पर रोक

चार राज्यों में हुए राज्यसभा चुनाव में से दो राज्यों के परिणाम घोषित हो गए हैं। कर्नाटक में जहां भाजपा का तीन और कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक उम्मीदवार को जीत मिली है। कर्नाटक में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जागेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया जीतने में कामयाब रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जयराम रमेश भी जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले राजस्थान से जीत हासिल करने वालों में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को भी जीत मिली है। राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं।

जीत के बाद जताया आभार
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने बयान जारी किए। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि उनका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मैं उनके जरिए सभी विधायकों और कर्नाटक की जनता का भी आभार जताती हूं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों को कर्नाटक में तय से ज्यादा वोट मिले। दूसरी पार्टियों ने भी हमारा सहयोग किया।

हरियाणा और महाराष्ट्र में रुकी काउंटिंग
वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती को रोक दी गई है। चुनाव को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में निर्वाचन आयोग पहुंचकर मतदान में गोपनियता के नियमों को तोड़ने के आधार पर हरियाणा राज्यसभा चुनाव को अमान्य घोषित करने की मांग की थी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद हरियाणा में वोटों की गिनती रोक दी गई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1