राजनाथ सिंह ने भरी ‘तेजस’ में उड़ान, 30 मिनट तक की आकाश की सैर

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी । इस लड़ाकू विमान को 3 साल पहले भारतीय सेना में शामिल किया गया था । जल्द ही तेजस का upgrade version भी आने की संभावनाए है ।

बेंगलुरु में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ से उड़ान भरी । राजनाथ सिंह ने पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ से उड़ान भरी । राजनाथ सिंह करीब 30 मिनट तक तेजस विमान के साथ आकाशीय सैर पर रहे । तेजस को वायुसेना में शामिल हुए अभी 3 साल हुए है रक्षा मंत्री राजनाथ ने तेजस से सुबह 10 बजे उड़ान भरी और उन्हें वापस 10.30 बजे लैंड कराया गया । विमान लैंड कराने के बाद राजनाथ सिंह HAL के कर्मचारियों से भी मुलाकात की ।

तेजस बाकी लड़ाकू विमानों से हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है । 83 तेजस के बनाने का खर्चा करीब 45 हजार करोड़ रूपये होगा तेजस में रक्षा मंत्री की यह उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब HAL को देश के लिए बनाए जाने वाले 83 एलसीए मार्क 1ए विमान के निर्माण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजना मिलने जा रही है।

ये है तेजस की खूबिया
लड़ाकू विमान तेजस हवा से जमीन पर और हवा से हवा में मिसाइल दाग सकता है । इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट लगाने की सुविधा भी दी गयी है । लड़ाकू विमान तेजस सिंगल सीटर पायलट विमान है, लेकिन इसका ट्रेनर वेरिएंट 2 सीटर है.तेजस 43% एल्यूमीनियम एलॉय, 42% कार्बन फाइबर, और टाइटेनियम से तैयार किया गया है ।

यह अब तक करीब 3500 बार आकाशीय सैर कर चुका है तेजस एक बार में 54 हजार फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है । लड़ाकू विमान LCA तेजस को बनाने में कुल लागत 7 हजार करोड़ रुपए की आई है। सैन्य विमानन नियामक सेमिलैक से तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस मिल जाने के बाद सरकार के स्वामित्व वाले हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने indian air force को इस साल के आखिरी तक 16 तेजस विमानों की आपूर्ति के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1