rajasthan crime

राजस्थान: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, मचा कोहराम

राजस्थान में आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो हैरान (Shocking Incident) कर देने वाले हैं। डूंगरपुर में भी बुधवार को एक ऐसा ही हादसा सामने आया है। यहां एक युवक दोस्त के साथ अपने बीमार रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में हुए सड़क हादसे में दोनों की मौत (Death of Friends) हो गई। दोनों ही युवकों की शादी एक साल पहले हुई थी। दोनों की पत्नियां गर्भवती हैं। हादसे के बाद युवकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। दोनों मृतकों के परिजन अभी मौके पर डटे हुए हैं। वे आरोपी चालक को वहां बुलाने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस उनसे समझाइश कर रही है।

पुलिस के अनुसार हादसा डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना इलाके के रतनपुरा गांव में हुआ। वहां बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक ट्रैक्टर-ट्रोली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोस्त की डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इन दोनों दोस्तों की शादी एक साल पहले ही हुई थी।


एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
धम्बोला थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में सरोली निवासी वागा अहारी ने रिपोर्ट दी है। अपनी रिपोर्ट में वागा अहारी ने बताया है कि उसका बेटा केशवलाल अपने दोस्त लसा डिंडोर के साथ बाइक लेकर सरोली से सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को मिलने गया था। रिश्तेदार से मिलकर दोनों वापस अपने गांव सरोली लौट रहे थे। इसी दौरान रतनपुरा आंगनबाड़ी केंद्र के पास में एक ट्रैक्टर-ट्रोली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में केशवलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दोस्त ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया
वहीं उसका दोस्त लसा डिंडोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। केशवलाल का शव सीमलवाड़ा मोर्चरी में और लसा का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक और चालक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। थानाप्रभारी हजारीलाल मीणा सहित पुलिसकर्मी उनको समझाइश के प्रयास कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक दोनों युवकों की पत्नियां अभी गर्भवती हैं। दो युवाओं की दर्दनाक मौत की सूचना से इलाके में शोक की लहर छा गई।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1