PROBABLE AICC PRESIDENT ASHOK GEHLOT

सत्र की तारीख तय होते ही बढ़ गया विधायकों की खरीद-फरोख्त का ‘रेट’- CM गहलोत

राजस्थान के CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को ये दावा किया है कि आगामी विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद राज्य में विधायकों के खरीद-फरोख्त का ‘रेट’ (Horse Trading Rate) बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार 5 साल का कार्यकाल जरूर पूरा करेगी और सरकार गिराने का षडयंत्र करने वाली BJP को जनता माफ नहीं करेगी।

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि BSP के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर BSP प्रमुख मायावती डर और मजबूरी में बयान दे रही हैं। गहलोत ने यहां प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘कल रात, जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘रेट’ बढ़ गया है। इससे पहले पहली किस्त 10 करोड़ रुपये और दूसरी किस्त 15 करोड़ रुपये थी। अब यह असीमित हो गयी है। सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। ‘

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार की ओर से चौथी बार भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधानसभा का पांचवां सत्र 14 अगस्त से बुलाने को मंजूरी दे दी. इससे सत्र बुलाने को लेकर सरकार और राजभवन के बीच कई दिनों से जारी गतिरोध समाप्त हो गया. गहलोत ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि राज्यपाल ने कल मेरी बात को माना।’

उन्होंने कहा, ‘सत्र बुलाने में देरी करने का यह पूरा खेल इसलिए होता है… जिस तरीके से BJP ने हार्स ट्रेडिंग का ठेका ले रखा है, BJP की ओर से हमारी पार्टी के लोगों के माध्यम से हार्स ट्रेडिंग हुई, सबको मालूम है.’ CM ने कहा, ‘मैं आज फिर कहना चाहूंगा कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद में जिस रूप में राजस्थान पर हमला किया गया है… राजस्थान में उनको मुंह की खानी पड़ेगी और यहां हमारी एकजुटता है…’

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से जो हमारे साथी गुड़गांव में बैठे है वो आते नहीं है जबकि सबको मालूम है किस प्रकार का राजनीतिक माहौल राजस्थान में बना हुआ है।’ CM ने कहा कि जो कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव जीत कर गये हैं अगर उनको कोई नाराजगी है तो वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जाकर बात करते, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जाकर बात करते परंतु इतने दिनों से वो लोग अलग होकर बैठे हुए हैं, अभी मैं चाहूंगा कि उनको बैठकों में आना चाहिए।’

उन्होंने दावा किया कि यह पूरा खेल BJP का है और BJP को जनता माफ नहीं करेगी।’ CM ने कहा कि जनता ने नरेन्द्र मोदी को लगातार दूसरी बार PM चुना है लेकिन उन्होंने देश में लोकतंत्र की धज्जियां उडाई हैं… चुनी हुई सरकार को जो तोड़ रहे हैं… मैं समझता हूं कि जनता इनको माफ नहीं करेगी.’ गहलोत ने कहा, ‘BJP को चाहिए… अमित शाह को चाहिए कि सरकार गिराने के इरादे छोड़ें… इससे देश में लोकतंत्र कमजोर ही होगा।’

CM ने राज्य में BSP के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर BSP प्रमुख मायावती पर कटाक्ष किया और कहा कि वह डर तथा मजबूरी में बयान दे रही हैं। गहलोत ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं वो BJP के इशारे पर कर रही हैं… BJP जिस प्रकार से CBI, ED का दुरूपयोग कर रही है, डरा रही है धमका रही है सबको। मायावती भी डर रही हैं… मजबूरी में वो बयान दे रही हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1