राजस्थान: तेंदुए ने 35 भेड़ों को बनाया अपना निवाला

राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव के खरखड़ा खुर्द में ग्रामीणों के बीच तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात तेंदुए ने गांव के कई घरों में बंधे पालतू पशुओं पर हमला बोलकर करीब 35 भेड़ों को मार गिराया है। जिसकी सूचना पाते ही वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

जहां ग्रामीणों ने बताया कि देर रात एक तेंदुए ने गांव के घरों में बंधे भेड़ व बकरियों पर हमला कर दिया। जिसमें 27 भेड़ें मृत पाई गई और शेष के अवशेष मिले। वहीं तेंदुए के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

जंगली जानवरों से बचाव के लिए ग्रामीण गांव के चारों ओर तारबंदी करवाने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आसपास पग मार्ग ढूंढने में लगे हुए है। वहीं नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा उचित मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1