railway-sends-notice-to-lord-hanumanji-to-vacate-temple-built-on-its-land

रेलवे ने बजरंगबली को जारी किया नोटिस, जमीन पर कब्जे का है मामला

नार्थ सेंट्रर रेलवे का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. नॉर्थ सेंट्रर रेलवे ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड’ की तर्ज पर भगवान को नोटिस भेजा है. यह मामला नार्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी मंडल के मुरैना के सबलगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां पर हनुमान जी को ही मंदिर खाली करने का नोटिस रेलवे के बाबू द्वारा भेजा गया है. पूरा मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में रेलवे ने अपनी गलती मानते हुए नोटिस को वापस ले लिया.

वहीं इस मामले में नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक मानवीय त्रुटि के कारण ऐसा देखने को मिला, उनके मुताबिक रेलवे प्रखंड के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य होना है, इसके लिए पूरे मार्ग में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भेजा जा रहा था, ताकि रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण को हटाया जा सके. इसी क्रम में सबलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हनुमान जी का मंदिर स्थापित है, जो कि रेलवे की जमीन पर बना हुआ है. इस मंदिर के पुजारी हरि शंकर शर्मा को भी नोटिस दिया जाना था, लेकिन मानवीय त्रुटि के चलते नोटिस सीधे तौर पर हनुमान जी के नाम पर लिख दिया गया. जिस मामले की जानकारी होते ही नोटिस को निरस्त करते हुए एक बार फिर से सही नाम और पते पर नोटिस भेज दिया गया है.

हनुमान जी को बताया गया था अतिक्रमणकारी
रेलवे द्वारा 8 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में हनुमान जी को अतिक्रमणकारी बताते हुए नोटिस में लिखा गया है कि ‘हनुमान जी ने रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है इसलिए रेलवे द्वारा उन्हें 7 दिन का समय दिया जा रहा है’.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1