madhya-pradesh-former-chief-minister-kamal-nath-reached-bageshwar-dham

बागेश्वर बाबा की चौखट बनी ‘सियासी’, मत्था टेकने कमलनाथ भी पहुंचे

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल होने के चलते कमलनाथ राज्य के सभी क्षेत्रों को साधने में लगे हुए हैं. इसी समय वह बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर हैं. यहां पर छतरपुर और पन्ना जिले का दौरा करेंगे. छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम भी आने का उनका कार्यक्रम था. बागेश्वर धाम में उन्होंने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वीवीआईपी दर्शन कराने के लिए एक घंटे तक बागेश्वर धाम में भक्तों की एंट्री बंद कर दी गई है, जिससे भक्तों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धाम में दूर-दूर से आए भक्त एंट्री बंद होने के कारण बैरिकेडिंग के पास खड़े हैं. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं.

हम बालाजी का दर्शन करने आए, कमलनाथ का नहीं
भक्तों की शिकायत है कि धाम में बेहतर प्रबंधन न होने के कारण ऐसी स्थिति है. सभी जगह प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वो वीआईपी-वीवीआईपी लोगों की अलग से एंट्री कराए, दर्शन कराए, ताकि आम आदमी को परेशानी न हो, लेकिन यहां दूर-दूर से आए तमाम भक्तों को इंतजार कराया जा रहा है. हम दरबार में बालाजी के दर्शन करने आए हैं, न कि कमलनाथ के.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh