पांच विधान पार्षदों ने थामा जेडीयू का दामन

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पहले तो पार्टी के 5 विधानपार्षद JDU में चले गए फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। Raghuvansh Prasad सिंह फिलहाल Corona से पीड़ित हैं और वे पटना एम्स में इलाजरत हैं। बताया जा रहा है कि Raghuvansh Prasad सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता बाहुबली रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराये जाने को लेकर नाराज हैं। ऐसे में Raghuvansh Prasad सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी आने वाले मसय में RJD को छोड़ सकते हैं।

बिहार BJP विधान मंडल दल के नेता सुशली कुमार मोदी पहले कह चुके हैं कि रघुवंश बाबू अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं। सुशील मोदी ने काफी समय पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह को NDA में आने का निमंत्रण दे चुके हैं।

इससे पहले RJD छोड़ने वाले पार्षदो में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। ये सभी पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने दावा किया था कि RJD के कई विधायक पाला बदलने को तैयार बैठे हैं।


RJD छोड़ने वाले पांचो विधान पार्षद के JDU का दामन थामने के बाद यह कहा जा रहा है कि अभी कई विधायक और है जो आरजेडी छोड़ सकते हैं। JDU और BJP की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि चुनाव के पहले ही RJD के कई विधायक पाला बदल कर उनकी तरफ आ सकते हैं। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने यहा तक दावा किया है कि RJD के ज्यादातर विधायक तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज हैं और वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1