Land For Job Scam: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को उनके आवास पर सीबीआई (CBI) की पूछताछ को लेकर किए गए मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। राबड़ी देवी ने कहा, ‘इस पर कुछ नहीं कहेंगे, इससे से क्या लेना-देना, उन्होंने (एजेंसी ने) अपना काम किया और चले गए। वो हजार बार परेशान करेंगे, हम लोग बोलेंगे।’
नौ अधिकारियों की टीम ने की पूछताछ
होली के ठीक पहले नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। राबड़ी देवी के साथ पूछताछ करने वाली टीम में 9 अधिकारी शामिल थे।
पूछताछ के दौरान राबड़ी से जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उनके बारे में विस्तार से सवाल-जवाब किए गए। राबड़ी देवी से पूछताछ के बीच 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीबीआई विरोधी नारे भी लगाए। इस प्रकरण में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनकी पुत्री डा. मीसा भारती को भी समन जारी किया गया है।
2022 में दर्ज किया गया था मामला
सीबीआई (CBI) ने रेलवे में कथित तौर पर नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद पर 18 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके पूर्व 23 सितंबर 2021 में सीबीआई ने इस मामले को पंजीकृत किया था।
लालू प्रसाद पर आरोप रहा कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बिहार के दर्जन भर लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी। इसके बदले लालू प्रसाद ने उनकी जमीन अपने परिवार के सदस्यों के नाम कराई।
लालू प्रसाद पर करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन परिवार के नाम कराने के आरोप हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के आवास सहित अलग-अलग 17 स्थानों पर छापा मारा था।
प्राथमिकी में राबड़ी, मीसा और हेमा के भी नाम
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने प्राथमिकी में लालू प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्री डा. मीसा भारती, हेमा यादव समेत 16 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि 17 वे नंबर पर अन्य लोगों के नाम हैं।
लगातार जांच के बाद सीबीआई (CBI) ने रेलवे में नौकरी प्रकरण में अपना आरोप पत्र भी सीबीआई कोर्ट में दाखिल किया है। कोर्ट ने सीबीआई के आग्रह पर लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ ही मीसा भारती से पूछताछ की अनुमति दी है।
राबड़ी का था घर पर पूछताछ का आग्रह
सीबीआई (CBI) सूत्रों ने बताया कि राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए सीबीआई (CBI) दफ्तर बुलाया गया था, लेकिन उनका आग्रह था कि उनसे उनके आवास पर पूछताछ हो।
सके बाद सीबीआई (CBI) ने होली के ठीक पहले सोमवार को 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर राबड़ी देवी से मैराथन पांच घंटे तक पूछताछ की।
पूछताछ के प्रारंभ में राबड़ी देवी के बड़े पुत्र व पर्यावरण वन व जलवायु परिर्वतन मंत्री तेज प्रताप यादव साथ में रहे, लेकिन बाद में विधान परिषद चले गए।
लालू प्रसाद से स्वास्थ्य कारणों से घर पर हो सकती है पूछताछ
सीबीआई (CBI) सूत्रों ने बताया नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनकी पुत्री व संसद सदस्य डा. मीसा भारती को भी समन भेजा गया है। चर्चा है कि 15 मार्च को दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
हालांकि, सीबीआई (CBI) सूत्र बता रहे हैं कि अभी पूछताछ की तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन इनसे जल्द ही पूछताछ होगी। लालू के स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए सीबीआई उनसे घर पर ही पूछताछ कर सकती है।