इटली, स्पेन और UK के बाद कनाडा के ओल्ड ऐज होम्स में बूढ़ों को मरने के लिए छोड़ा

Canada में भी हर दिन Covid-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां अभी तक 44,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2300 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कनाडा में कोरोना से हुईं मौतों में अधिकतर लोगों की उम्र 50 से ज्यादा है, जबकि इनमें से करीब 63% लोग मोंट्रियल और देश के अन्य शहरों में स्थित ओल्ड ऐज होम्स (Old Age Homes) में रह रहे थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इटली, स्पेन, UK और अमेरिका में सामने आए कुछ मामलों की तरह यहां भी बूढ़ों को मरने के लिए छोड़ दिया गया था।

मोंट्रियल के ओल्ड ऐज केयर होम में काम करने वालीं नेटली स्टेक डूशेट के मुताबिक उनके यहां रहने वाले सभी 180 बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। नेटली के मुताबिक हमें पता था कि ये होने जा रहा है लेकिन हमारी बातों की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे पास अस्पतालों जैसी कोई सुविधा नहीं थी, हमारे पास मेडिकल इक्विपमेंट भी नहीं थे। इसी के चलते कोरोना संक्रमण ओल्ड ऐज होम्स में जंगल की आग की तरह फ़ैल गया। नेटली के मुताबिक देश भर के ओल्ड ऐज होम्स में मेडिकल सुविधाओं की स्थिति यही है।

बता दें कि कनाडा में ओल्ड ऐज होम्स को लॉन्ग टर्म केयर फैसिलिटी (CHSLDs) के नाम से जाना जाता है। कनाडा के क्यूबेक शहर में हुईं मौतों में से 97% की उम्र 60 से ज्यादा है और इनमें से ज्यादातर ओल्ड ऐज होम्स में ही रह रहे थे। मोंट्रियल और क्यूबेक में कोरोना से हुईं मौतों में से 63% CHSLDs में ही हुईं हैं। बताया जा रहा है कि करीब 16% मौतें प्राइवेट नर्सिंग होम में हुई हैं और इनमें भी ज्यादातर 60 से ऊपर के ही लोग शामिल हैं। कनाडाई मीडिया के मुताबिक ऐसे केयर होम्स में काम करने वाले लोगों के पास PPE और सही मास्क-दस्ताने तक नहीं हैं और इसलिए ही ये लोग इलाज से भी हिचक रहे हैं। क्यूबेक नर्स एसोसिएशन ने ऐसे केयर होम्स की मदद करने का ऐलान किया है हालांकि जब उनकी टीम यहां पहुंची और हालत देखी तो उन्होंने इसे ‘नेशनल क्राइसिस’ बताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1