रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उनसे कई मुद्दों बातचीत की है. राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से वैगनर की बगावत और यूक्रेन से चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा की है. साथ ही पुतिन ने रूस के कदमों पर भी पीएम मोदी को जानकारी दी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के साथ फोन पर यूक्रेन के आसपास की स्थिति और वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद पैदा हुए हालात के बारे में चर्चा की. पुतिन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने कैसे मॉस्को ने वैगनर के विद्रोह का समाधान किया और उसके लड़ाकों को मॉस्को कूच करने से रोका.
पीएम मोदी ने पूछा- कब कायम होगी शांति
पीएम मोदी और पुतिन की इस बातचीत पर क्रेमलिन का बयान भी सामने आया है. क्रेमलिन ने कहा कि पीएम मोदी ने पुतिन को अपने अमेरिकी दौरे के बारे में भी बताया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से चल रहे युद्ध को लेकर पुतिन से पूछा कि दोनों देश में शांति कब आएगी. इस पर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता ही नहीं है.
पीएम मोदी मेरे बड़े दोस्त- पुतिन
बता दें कि पुतिन ने पीएम मोदी को ऐसे वक्त पर कॉल किया, जब उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘बड़ा दोस्त’ बताया. पुतिन ने मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया अभियान का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा असर हुआ है.
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को रूस में वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद पीएम मोदी ने वैगनर के खिलाफ रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए पुतिन का समर्थन किया था. बड़ी बात यह है कि वैगनर की बगावत के एक हफ्ते के अंदर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.