Terrorist arrested

पंजाब: आतंकी साजिश नाकाम, खालिस्तान से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

Punjab Election 2022: देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और पंजाब में आगामी चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। उससे पहले पंजाब पुलिस की एक सूचना पर सोनीपत पुलिस (Sonipat police) ने आतंकवादी संगठनों से जुडे़ सोनीपत के गांव जुआ के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, ये तीनों आतंकवादी संगठनों के आकाओं के कहने पर पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम करता था, तीनों गिरफ्तार युवक सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश हैं।

तीनों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी, और इनको मोहाली में भी एक हत्या करनी थी। आपको बता दें कि यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही आतंकवादी संगठनों के संपर्क में आए थे।

खाते में आतंकी संगठनों ने भिजवाए रुपये

सोनीपत पुलिस (Sonipat police) ने गांव जुआ के रहने वाले सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवन व जतिन उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख फ़ोर्स से जुड़े हैं, तीनों को कनाडा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े आतंकवादी संगठनों से पंजाब में हो रहे चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए कई हत्याओं का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

पुलिस के अनुसार, तीनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि तीनों के खाते में आतंकवादी संगठनों ने 5 से 7 लाख रुपये भिजवाए, और पंजाब के रोपड़ व मोहाली में तीनों को हथियारों की सप्लाई सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी।

रोपड़ में की थी अवतार सिंह की गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि अब सोनीपत में पंजाब पुलिस के अलावा कई अन्य खुफिया एजेंसी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, सागर सुनील और जतिन के 4 आतंकी संगठन गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह नजीर के संपर्क में थे, यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे और उन्होंने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या की थी।

UAPA के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
सोनीपत एसपी राहुल शर्मा कि मानें तो यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के झांसे में आ गए और सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के आकाओ से बात करते थे। सोशल मीडिया के जरिए ही यह पंजाब से हथियार लेते थे और वहीं पर वारदातों को अंजाम दे देते थे। वहीं इनके बैंक अकाउंट में विदेशों से कई लाख रुपए भी भेजे गए हैं, जिनकी सोनीपत पुलिस (Sonipat police) और गहनता से जांच कर रही है।

सोनीपत पुलिस ने UAPA और आईपीसी की धाराओं 120 बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सकें।

पंजाब में चुनावी माहौल खराब करने की थी साजिश !

एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “सोनीपत पुलिस (Sonipat police) को पंजाब पुलिस से सूचना मिली थी कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग जिनका अपराधिक रिकॉर्ड भी है, वह आस्ट्रेलिया और कनाडा बेस आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं, यह तीनों आतंकवादी संगठन जोकि गुरजंट सिंह अर्शदीप सिंह लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह से जुड़े हैं। यह तीनों पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीडिंग कर रहे हैं, जिस पर हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव जुआ के रहने वाले सागर को पहले गिरफ्तार किया गया।”

उसकी निशानदेही पर हमने गांव जुआ के ही रहने वाले सुनील और जतिन को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल बरामद की है और भारी मात्रा में कारतूस, इन तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 8 दिसंबर को पंजाब के रोपण में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी। इनको कनाडा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी, जो कि सोशल मीडिया के तहत यह पूरा काम किया जा रहा था, इनके बैंक खातों की डिटेल खांगली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1