CAA के खिलाफ Lucknow-Varansi सहित यूपी के कई शहरों में प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है। जिसके चलते वाराणसी, रायबरेली व आजमगढ़ में भी महिलाएं अब सड़कों पर उतर आई हैं। राजधानी लखनउ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ समाज के हर वर्ग की महिलाओं का घंटाघर पर धरना प्रदर्शन जारी है ।

वाराणसी से मिली खबरों के मुताबिक CAA को वापस लेने की मांग को लेकर गुरूवार को महिलाओं ने बेनियाबाग मैदान पर प्रदर्शन किया। जहां तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और महिलाओं व युवाओं से भरे मैदान को खाली कराया।

इसी तरह आजमगढ़ में भी मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला हैदराबाद के कपूरा शाह दीवान की बाग में महिलाओं ने बुधवार को CAA, NRC और NRP को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों से बडी संख्या में लोग शामिल हुए।

इसी कड़ी में रायबरेली के टाउनहाल में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे बुधवार को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा हुए। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की। वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह के बावजूद महिलाओं ने प्रदर्शन जारी रखा। जहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है और स्थिति पर निगाह रखे हुए है। लखनउ में महिलाएं और बच्चे पिछले शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथ में तिरंगा और प्लेकार्ड लिए महिलाओं ने ‘इंकलाब जिन्दाबाद’ और ‘CAA—NRC वापस लो’ के नारे लगाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1