देखती हूं पश्चिम बंगाल में कैसे लागू करते हैं CAA और NRC- ममता

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे पश्चिम बंगाल में कैसे लागू करते हैं। नागरिकता कानून पर प्रदर्शन वेवजह हो रहा है। ये कानून किसी के नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने के लिए है। सरकार लगातार ये बात कह रही है। इसके बाद भी प्रदर्शन हो रहा है। भारतीय मुसलमानों का इस कानून से कोई लेना देना नहीं है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि नागरिकता अधिनियम किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता है। मैं विशेष रूप से मालदा और मुर्शिदाबाद की स्थिति के बारे में चिंतित हूं, जहां भय की गहरी भावना है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों और DGP से कहा है कि मैं हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहता हूं।

ममता बनर्जी ने कहा कि आप (अमित शाह) देश के गृह मंत्री हैं, न केवल एक भाजपा नेता, कृपया देश में शांति बनाए रखें। आपने सबका साथ, सबका विकास नहीं बल्कि सबके साथ सर्वनाश किया है। नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे यहां कैसे लागू करते हैं?

बंगाल में भी हावड़ा का मानिकपुर इलाके रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस को लक्ष्य कर बम फेंके गए, जिसमें हावड़ा के डीसीपी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उपद्रवियों ने जगह-जगह ट्रेनें भी रोकीं।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर दिल्ली और बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने दो बसों सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की।


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर दिल्ली और बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने दो बसों सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1