महंगाई की मार- साल भर में सब्जी , तेल , दूध ,चाय के दाम ने कितनी लगाई छलांग ?

कोरोना ने एक साल में सबके काम धंधे ठप करके एक ऐसी चोट दी है जिसका दर्द पता नहीं कितने दिन तक अभी और झेलना होगा कोरोना काल में लोगों की नौकरी छूटी, काम-धंधे चौपट हुए, इनकम घटी तो घर का खर्च चलाना मुश्किल है गया। ऊपर से महंगाई ने नाक में दम कर दिया। हालात ये हो गए हैं कि अब लोग ये गीत भी नहीं गुनगुना सकते कि सखी सईयां तो खूब ही कमात है, पर महंगाई डायन खाय जात है। कमाई घटी तो पिछले एक साल में खाद्य तेलों जैसे सरसों, सोयाबीन, वनस्पति, सूरजमुखी, पाम ऑयल की बढ़ती कीमत ने किचन का बजट बुरी तरह बिगाड़ के रख दिया है। ऊपर से दालों ने कोढ़ में खाज का काम किया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 2 अगस्त को सरसों तेल की औसत कीमत 122.12 रुपये प्रति किलो थी जो 2 अगस्त 2021 को बढ़कर 172.72 रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान इसमें 41 फीसद की उछाल दर्ज की गई। वनस्पति का भाव जो एक साल पहले 87.34 रुपये था, वह बढ़कर 133.37 रुपया हो गया है। इसमें 52 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। सबसे तेज उछाल सूरजमुखी के तेल में हुआ है। एक साल में यह 108.09 रुपये से 171.09 रुपये पर पहुंच गया है यानी 58.28 प्रतिशत का उछाल। पॉम ऑयल भी इस दौरान करीब 50 फीसद महंगा हुआ है। 

पिछले एक साल में मूंग दाल को छोड़ दें सभी के भाव बढ़े हैं। अरहर दाल का औसत भाव 91.39 से बढ़कर 105.47 रुपये पर पहुंच गया है। चना दाल 65.86 से 75.60 रुपये, उड़द दाल 96.63 से 106.29 रुपये और मसूर दाल 76.02 रुपये से 87.37 रुपये पर पहुंच गया है। अगर दूध की बात करें तो एक साल में इसकी कीमतों में 5.55 फीसद का उछाल आया है। खुली चाय 29 फीसद उछल कर 216 से 279.30 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। दो अगस्त 2020 को 21.10 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज अब 40 फीसद की तेजी से करीब 30 रुपये पर पहुंच गया है। आलू-टमाटर ने थोड़ी आम आदमी की थोड़ी लाज बचा रखी है। यह दोनों पिछले साल के मुकाबले अभी सस्ते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1