Covid 19 third wave threat

कोरोना का खतरा बरकरार, लगातार दूसरे दिन आये बढे हुए केस

जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने लगा था वैसे ही फिर से ख़राब ख़बरों ने दस्तक दे दी है भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर देश में 42 हजार 982 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, पिछले दिन की तुलना में यह मामूली बढ़ोतरी है लेकिन यह दूसरा दिन है जब कोरोना के नए मामले 40 हजार पार रहे हैं। पिछले लगातार एक हफ्ते से केरल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा का हिस्सेदार बना हुआ है। इस दौरान देशभर में 533 कोरोना मरीजों की जान भी गई है। 

वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना के इलाजरत मरीजों में भी 700 का इजाफा हुआ है। फिलहाल देश में कोरोना 4 लाख 11 हजार 76 एक्टिव केस हैं, जो कि कुल संक्रमितों का 1.29 प्रतिशत है। 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार 726 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.3 फीसदी हो गई है। केरल में बुधवार को भी कोविड-19 के 22 हजार 414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,71,563 हो गई। वहीं और 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 97 हजार 92 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 11.37 फीसदी दर्ज की गई है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1