गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रहने वाले पंकज उपाध्याय की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा उनका दाह संस्कार करने के लिए उनके शव को बैकुण्ड धाम ले जाया गया। जहां पंकज के शव का दाह संस्कार करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी कि तभी मृतक के साले की पत्नी ने पुलिस को हत्या का संदेह होने की सूचना दी। जिसके बाद ही बैकुण्ड धाम पहुंची पुलिस ने दाह संस्कार को बीच में रूकवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बताया गया कि मृतक प्रापर्टी का काम करता था।
मृतक पंकज उपाध्याय के साले की पत्नी रेनू शुक्ला ने पुलिस को हत्या के संदेह पर तहरीर दी है कि उनको आज सोमवार की सुबह लगभग 11ः20 बजे सूचना दिया कि उनकी मौत हो गई है। जिनके शव को बैकुण्ड धाम ले जाया जा रहा है जहां उनका दाह संस्कार किया जाएगा। जिसके बाद ही उन्होंने पुलिस को फोन पर जानकारी देते हुए दाह संस्कार रूकवाकर पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दाह संस्कार को बीच में ही रोक दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजीपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि, रेनू शुक्ला ने पुलिस को लिखित शिकायत में पंकज की हत्या होने संदेह जताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पंकज की पत्नी मनोरमा उपाध्याय की 2016 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की एक 10 साल की बेटी आयूषी उपाध्याय है जो पांचवी की छात्रा है। साथ ही बताया कि रेनू शुक्ला आरोप है कि पंकज की हत्या कराकर उनके शरीर का दाह संस्कार उनकी प्रापर्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।