यूरोपीय सांसदों (European Union) के एक प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का दौरा करने की इजाजत देने पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सवाल खड़े किए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि ये भारत की राष्ट्रीय नीति से विपरित है और भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए।
बता दें कि यूरोपियन संसद के 28 सांसदों का प्रतिनिधिनमंडल 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा।

पीएमओ (PMO) की ओर से कहा गया कि यूरोपीय सांसदों का भारत के कल्चर को जानना काफी खुशी का विषय है. PM मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में दल का दौरा काफी सफल होगा, इस दौरान उन्हें भारत के कल्चर, यहां चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, मगर इस दौरे पर अब बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाया, उसके बाद से ये किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का पहला कश्मीरी दौरा होगा।