सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) में भी नीतीश कुमार पीएम कैंडिडेट के रेस में हैं. इस बात की चर्चा भी होती रहती है. महागठबंधन के कई नेता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट पहले से ही बताते रहे हैं. वहीं, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह जेडीयू (JDU) नेता महेश्वर हजारी (Maheshwar Hazari) से मीडिया ने पूछा कि क्या आप नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं? इस पर उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार सर्वगुणसंपन्न व्यक्ति हैं. इंडिया गठबंधन में तत्काल सभी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत हैं. पीएम उम्मीदवार को लेकर जब भी घोषणा होगी तो वह नाम नीतीश कुमार का ही होगा.
‘प्रधानमंत्री बनने के लिए सारे गुण नीतीश कुमार के पास है’
महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार पांच बार केंद्र सरकार में मंत्री, 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए सारे गुण नीतीश कुमार के पास है. देश में समाजवादी विचारधारा के जितने लोग देश में हैं वह सभी चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार बनें. वहीं, महेश्वर हजारी के इस बयान ने बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है.
सीएम नीतीश को कई नेता बता चुके हैं पीएम कैंडिडेट
बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम के बाद ही विपक्ष ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया. इसकी तीन बैठकें भी हो चुकी हैं. नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हैं. हालांकि पीएम कैंडिडेट को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछने पर उन्होंने अपने को इस रेस से बाहर बता चुके हैं, लेकिन जेडीयू के कई नेता सीएम नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट खुले मंचों से कहते आ रहे हैं. कुछ दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश कुमार की खूब तारीफ की थी. इसके साथ ही आरजेडी के नेता भी नीतीश को पीएम कैंडिडेट बता चुके हैं. वहीं, अब इससे ‘इंडिया’ गठबंधन में समन्वय और आगे की रणनीति पर सभी की नजर टिकी हुई है.