Vande Bharat Train Launching

Vande Bharat Trains: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें किन-किन शहरों के बीच दौड़ेंगी ये हाई स्पीड ट्रेनें

Vande Bharat Train Launching: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों में 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन वंदे भारत ट्रेनों के जरिए इन सभी राज्यों में न सिर्फ यात्रा में लगने वाला समय कम होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी. पीएम मोदी (PM Modi) ने सभी वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. देशभर के कई रूटों पर पहले से ही वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. ऐसे में इन ट्रेनों से वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों का बेड़ा भी बड़ा होने वाला है.

ये नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 11 राज्यों में चलने वाली हैं. इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेनों के जरिए इन राज्यों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित भी किया. वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पर इन 11 राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य आला-अधिकारी भी मौजूद रहे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसमें हिस्सा लिया.

11 राज्यों के लोगों को मिलेगी वंदे भारत की सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कनेक्टिविटी के विस्तार का ये अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर की स्पीड देश के 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से मेल खा रही है. आज का भारत यही चाहता है. पीएम ने कहा कि आज एक साथ 9 वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन की शुरुआत होना. इसका ही एक उदाहरण है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात समेत 11 राज्यों के लोगों को आज वंदे भारत की सुविधा मिली है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1