पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा जारी, बीजेपी सांसद पर हमला, महिला कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां दार्जिलिंग के बीजेपी सांसद राजू बिस्ता पर हमला हो गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर और उनके साथ मौजूद भाजपा व जीजेएम (गोरखा जनमुक्ति मोर्चा) के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों ने मंगलवार को उस समय हमला किया, जब वह कलिम्पोंग में सिनजी जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार राजू बिस्ता पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया, जब वह एक स्कूल समारोह का उद्घाटन करने जा रहे थे। हमलावर कथित रूप से टीएमसी समर्थक थे, उन्होंने सांसद के काफिले को रोक दिया और उन पर पथराव शुरू कर दिया। लगभग 80-100 टीएमसी के गुंडे थे जो नशे में धूत थे और सांसद के काफिले के सामने आकर नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने न केवल उनके काफिले को रोका, बल्कि उन पर पथराव और उनके लोगों पर धारदार हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की। इस हमले में कई भाजपा और सहयोगी जीजेएम कार्यकर्ता घायल हो गए।

बीजेपी सांसद बिस्ता का कहना है कि यह अटैक पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। मुझे इसके बारे में जानकारी थी और केलिम्पोंग के एसपी सहित प्रदेश के डीजीपी को भी जानकारी देते हुए सुरक्षा देने की मांग की थी। हालांकि इसके बावजूद मुझे उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई थी। पश्चिम बंगाल की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मैं टीएमसी की इन हरकतों से झुकूंगा नहीं।

इससे पहले पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले में सोमवार को बीजेपी के समर्थक सनकारी बगड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीरभूम जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष श्यामपाद मंडल ने कहा कि वे हमारी समर्थक थी। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ रणनीति बनाई और उनकी हत्या कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1