Rajasthan

‘पायलट’ पलट देंगे गहलोत की कुर्सी!

लखनऊ- तो क्या राजस्थान में ‘मध्यप्रदेश पार्ट-2’ की पटकथा पूरी तरह तैयार हो चुकी है? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जल्द ही कमलनाथ और कर्नाटक के कुमार स्वामी की लाइन में खड़े नजर आएंगे, जिन्हें कार्यकाल के बीच में ही सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। राजस्थान की ताजा सियासी उथल-पुथल पर सोशल मीडिया पर जमकर चटखारे लिए जा रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं तो वहीं सचिन पायलट के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।#आपणोमुख्यमंत्रीपायलट #Rajasthan #RajasthanPolitics #Sachin_pilot #ashokgehlot


यूजर्स सचिव पायल को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिसने पुलिस की लाठियां खाईं। सड़कों पर संघर्ष किया, योग्य होने के बावजूद उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। गृह मंत्री अमित शाह, अशोक गहलोत, कमलनाथ, पीएम मोदी और सोनिया गांधी पर तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं।

#आपणोमुख्यमंत्रीपायलट


एक यूजर्स ने अमित शाह की फोटो पर मीम्स बनाया, राफेल आ रहा है…हमें पायलट चाहिए। एक अन्य यूजर्स ने अमित शाह की फोटो पर मीम्स बनाते हुए लिखा, हां भाई कहां तक पहुंचे? इसी तरह के मीम्स और #आपणोमुख्यमंत्रीपायलट जमकर ट्रेंड हो रहा है।

राजस्थान पुलिस की नोटिस से हंगामा
बता दें कि विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट से पूछताछ के लिए एक नोटिस भेजा है। 10 जुलाई को भेजी गई इस नोटिस के बाद से ही राजस्थान में सियासी हंगामा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सब के पीछे भाजपा की साजिश बताई है। वहीं सचिन पायलट ने पूरी तरह बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। रविवार को सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे। #आपणोमुख्यमंत्रीपायलट #Sachinpilot

जहां उन्होंने पार्टी हाई कमान के साथ बैठक कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट 25 विधायकों को लेकर भाजपा में जा सकते हैं। खबर यह भी है कि सचिन पायलट अपनी पार्टी का भी ऐलान कर सकते हैं। खबर है कि दिल्ली से लौटने के बाद सचिन पायलट कहां हैं, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई है

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1