Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

आज पीएम मोदी उज्ज्वला-2.0 का करेंगे आगाज़

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2017 में गेमचेंजर मानी गई Pradhanmantri Ujjwala Yojna के दूसरे चरण का आगाज भी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से ही होगा। PM नरेंद्र मोदी 10 अगस्त यानी मंगलवार को उज्ज्वला 2.0 योजना का वर्चुअल शुभारंभ बुंदेलखंड के महोबा से करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी के साथ ही CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि 1 मई 2016 को Ujjwala Yojna की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी। इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को बंपर जीत मिली थी। उस वक्त ये माना गया था कि गरीब और महिलाओं के लिए लांच की गई यह योजना गेमचेंजर साबित हुई। माना जा रहा है कि एक बार फिर प्रदेश में चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में BJP ने महिलाओं के समर्थन को पाने के लिए Ujjwala Yojna सेकंड फेज की शुरुआत भी प्रदेश से करने जा रही है।

अब तक दो करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन
उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। अब योजना के दूसरे चरण में 1 करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में ऐसे निम्न आय वर्ग वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा जो पहले चरण में छूट गए थे।

महिलाओं को धुंए से मुक्ति
प्रधानमंत्री ने जब इस योजना को लागू किया था उस वक्त उन्होंने कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी महिलाएं लकड़ी के चूल्हों पर खाना बना रही हैं। उन्हें स्वच्छ ईंधन दिलाने के लिए ही इस योजना को लांच किया गया था। योजना से LPG के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1