Congress leader Rahul Gandhi

JEE और NEET परीक्षाओं पर केंद्र सरकार से बोले राहुल गांधी- छात्रों की भी ‘मन की बात’ सुनें

जेईई मेन (JEE Main) और नीट यूजी परीक्षा 2020 (NEET UG 2020) परीक्षा आयोजित होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। Corona काल में दोनों परीक्षाएं आयोजित करने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब कांग्रेस के नेता Rahul Gandhi ने भी Corona काल में परीक्षा कराने पर सवाल उठाए हैं। Rahul Gandhi ने से सरकार से अपील की है कि सरकार को जेईई मेन और नीट परीक्षा के स्टूडेंट्स के मन की बात को सुनना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,‘ आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।


वहीं इसके कुछ वक्त पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी Corona काल में NEET यूजी और जेईई मेन की परीक्षा आयोजित करने पर आपत्ति जताई थी। डिप्टी सीएम ने कहा था कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दोनों परीक्षाओं को तुरंत रद्द करें और एक वैकल्पिक प्रवेश प्रक्रिया अपनाएं। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, केवल परीक्षा ही प्रवेश के लिए एक रास्ता है, यह एक अव्यवहारिक और रूढ़िवादी सोच को दर्शाता है। जब अन्य देशों में अलग तरीके से बिना परीक्षा के प्रवेश हो सकता है, तो फिर भला भारत में क्यों नहीं किए जा सकते हैं।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एटीए) जेईइ मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच करने जा रही है। वहीं NEET का आयोजन 13 सितंबर को होगा। वहीं जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जबकि NEET के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1