Uttarakhand Politics: एक ने वोटरों को ‘गधा’ कहा, तो एक ने PM को ‘केदार’

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है और इस बीच कहीं किसी नेता की ज़ुबान फिसल रही है, तो कहीं आरोपों की आग उगल रही है. भाजपा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों पर करोड़ों रुपये में सौदा करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. श्रीनगर सीट पर इस तरह का आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर लगाया गया है, तो भीमताल सीट पर भी ऐसे ही आरोप का जिन फिर भाजपा ने बोतल से निकाला है. लेकिन दो जगह भाजपा नेताओं की ज़ुबान सवालों के घेरे में आ गई है. एक भाजपाई ने वोटरों की तुलना ‘गधों’ से कर दी है, दूसरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही केदारनाथ बता दिया है.

पहले गोदियाल पर लगाए जा रहे आरोपों की बात की जाए, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा ने बाकायदा ये गंभीर आरोप लगाए. भाजपा ने ऐन चुनाव के वक्त श्रीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को घेरते हुए कहा कि गोदियाल ने पार्टी में बने रहने के लिए 1 करोड़ रुपये में सौदा किया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगराण ने श्रीनगर गढ़वाल में पत्रकारवार्ता के दौरान यह आरोप लगाते हुए गोदियाल की ग्रैजुएशन की डिग्री पर भी सवाल खड़ा किया और उनके द्वारा अर्जित सम्पत्ति पर भी सवाल उठाए.

नैनीताल में भी आरोपों की सियासत
बीजेपी से प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने आरोप लगाया कि भीमताल सीट पर कांग्रेस उमीदवार दान सिंह भण्डारी ने 7 करोड़ रुपये लेकर अपनी सीट बेच दी थी, तो 3 करोड़ रुपये लेने के लाले आज तक पड़े हैं. वहीं, भंडारी ने जवाब देते हुए कहा कि कैड़ा के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. ‘विधायक निधि का दुरुपयोग किया गया और सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया.’ कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े कैड़ा ने पिछला चुनाव जीता था, लेकिन इस चुनाव से ऐन पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली.

ऐसे फिसली भाजपाइयों की ज़ुबान
पिरान कलियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी की जुबान फिसलने के बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘देवतुल्य’ और पिरान कलियर के मतदाताओं को ‘गधातुल्य’ कह दिया. वहीं, रुद्रप्रयाग ज़िले में भाजपा के ज़िला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने एक भाषण के दौरान बाबा केदार की तुलना पीएम मोदी से कर दी.

अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधानसभा के कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए बिष्ट ने कहा कि मोदी अपने आप में केदारनाथ हैं. असल में यह बात उन्होंने तब कही, जब वह केदार घाटी में विकास को लेकर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार का गुणगान कर रहे थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1