PM Modi gift before Bihar election Bihar Assembly Election 2020

बिहार का रण: पीएम मोदी ने दी 901 करोड़ की सौगात,कहा- रघुवंश बाबू के सपनों को पूरा करें नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्‍य में विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आ गई है। इसी सिलसिले में PM Narendra Modi ने रविवार को पारादीप-मुजफ्फरपुर LPG पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और दुर्गापुर-बांका क्षेत्र में Indian Oil के नवनिर्मित बांका LPG बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। वे पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले तक प्रधानमंत्री बिहार में 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों से संवाद भी करेंगे। रविवार का कार्यक्रम इसी की कड़ी है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बिहार में मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभागों से जुड़ी 294 करोड़ रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आगे भी प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के आरंभ में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर संवेदना प्रकट किया।


गैस और पेट्रोलियम पर 21 हजार करोड़ खर्च होगा। मोतिहारी पाइपलाइन का काम भी पूरा हो गया है।

नए भारत और नए बिहार की पहचान को मजबूत करना है। विकास के बिहार में नीतीश की भूमिका काफी है।

बिहार में सामर्थ्‍य की कमी नहीं है। यहां प्राकृतिक संरचनाओं की भरमार है। बिहार राजनीतिक कारणों से पीछे रहा है।

PM ऊर्जा गंगा योजना से पूर्वी बिहार को जोड़ना का प्रयास है। तीन हजार किलोमीटर गैस लाइन से जोड़ा जा रहा है।

12: 42 PM: बांका और बागोर चंपारण में सवा करोड़ गैस सिलेंडर की आपूर्ति होगी। बांका और चंपारण में सवा करोड़ गैस सिलेंडर की आपूर्ति होगी

12: 40 PM: ये प्रोजेक्‍ट समय पर पूरे हुए, इसलिए इससे जुड़े सभी साथियों केा बधाई। बिहार को जो विशेा पैकेज दिए गए थे, उसमें पेट्रालियम से जुड़े 10 प्रोजेक्‍ट थे। इनमें यह सातवां है।
12: 38 PM: प्रधानमंत्री ने कहा- रघुवंश बाबू को बिहार की चिंता थी। अंतिम समय में भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहे। मैं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि उनके आग्रह को हम मिलकर पूरा करें।

12: 30 PM: प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम रिमोट से बटन दबा कर किया परियोजनाओं का उद्घाटन। इसके बाद संबोधन के आरंभ में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर संवेदना प्रकट किया।
12:23 PM: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बोले- कम समय में सभी काम पूरे हुए। आज उद्घाटन हो रहा है।

12:21 PM: केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- अगर बिहार की मेहनत से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, पंजाब व गुजरात की आर्थिक संपन्नता होती है। बिहार को भी उसी तरह से समझाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री जी ने पिछले छह साल में एक-एक कर कारखाना खोलने की योजना की कल्पना मिशन की ओर है। आज के कार्यक्रम मिशन पूर्वोदय की एक छोटी सी पहल है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्रीय विषय है। इससे ना केवल ज्यादा कनेक्शन दिया गया। अपितु ज्यादा LPG वितरक भी बने। बिहार में आजादी के बाद बरौनी कारखाना बनी थी। बरौनी खाद कारखाना बंद हो गया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री जी ने जिम्मेवारी ली तो कल कारखाने खुलने शुरू हो गए। आज प्रारंभ हुए बिहार में पाइपलाइन प्लांट दुनिया के सबसे बड़ी पाइपलाइन परियोजना होगी। फिर मुजफ्फरपुर पारादीप से चलकर मुजफ्फरपुर जाएगा जाएगा सुदूर गुजरात तक जाएगी। प्रधानमंत्री जी की कल्पना है कि गोरखपुर मुजफ्फरपुर का दुनिया की सबसे बड़ी पाइपलाइन योजना नेचुरल पाइपलाइन बिहार में शुरू किया जा रहा है। इसमें रोजगार के साथ आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी और भारत आत्मनिर्भर तब होगा जब बिहार आत्मनिर्भर होगा।

12:12 PM: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे: प्रधानमंत्री जी आपने जिस प्रकार इस राज्य को सुरक्षित ऊर्जा को मुकाम हासिल करने के लिए अवसर दिया है व गौरवशाली है। नरेंद्र मोदी जी ने जो परिकल्पना की है वह अब सरकार होते हुए दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री जी एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने वाले व्यक्तित्व है। आपके नेतृत्व से राष्ट्र सेवा करने का अनुभव हो रहा है। मैं भारत के पेट्रोलियम मंत्री और इस्पात मंत्री का हृदय से स्वागत करता हूं। साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी जी का भी स्वागत करता हूं। हम इतिहास के पन्ने को भी उठा रहे हैं। उसके साक्षी बनने जा रहे हैं। इस प्रकार से भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी ने तीन प्रमुख उर्जा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया है। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आपका योगदान सराहनीय है। आपने जहां देश भर में 8 करोड देशों को इन लोगों को इंधन देने का काम किया है वहीं बिहार में पचासी लाख लोगों को 1.8 करोड़ LPG कि बिहार में पहुंचा है। 1. 80 करोड LPG की बिहार में पहंच थी। आपको कोई भी गरीब बिहार के गरीब लोग भूल नहीं सकते। आप निश्चित रूप से भारत को एक निश्चित दिशा में दशा आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

11:30 AM: PM मोदी आधा घंटा बाद करेंगे हरसिद्धि में LPG बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन। हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय स्थित पान्नापुर कोबैया गांव के समीप एचपीसीएल के नया बॉटलिंग प्लांट बनाया है। इस प्लांट की प्रतिदिन 40 हजार बॉटलिंग की क्षमता होगी। प्लांट पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज में LPG की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

11:21 AM: बांका के LPG बॉटलिंग प्लांट के चालू होने से बिहार में बॉटलिंग प्लांट की वार्षिक क्षमता 390 से बढ़कर 510 टीएमटी हो जाएगी। यहां से प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलेंडरों की आर्पूति होगी।

यहां से बिहार के बांका, भागलपुर, जमुई, अररिया, किशनगंज, कटिहार के अलावा झारखंड राज्य के देवघर दुमका, साहेबगंज व पाकुड़ में भी सिलेंडरों की आपूर्ति की जाएगी।

11:00 AM: बांका के मधुसूदनपुर में गैस बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन की तैयरियां पूरी।

11:00 AM: कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी भी करेंगे शिरकत।

10:30 AM: हरसिद्धि के बॉटलिंग प्‍लांट से गोपालगंज व सीवान के लोगों की जरूरतें भी होंगी पूरी।

10:15 AM: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि व बांका में उत्‍साह। कार्यक्रम स्‍थलों पर भीड़ नहीं होगी। सीमित संख्‍या में आएंगे लोग।

बिहार में देंगे 901 करोड़ की सौगात

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 901 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का वर्चुअल समारोह के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन के साथ ही बांका में 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे 136 करोड़ की लागत से पूर्वी चंपारण के सुगौली में न्यू LPG प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।

बिहार में दिए 84.91 लाख कनेक्शन, 1.42 करोड़ मुफ्त रिफिल

इंडियन ऑयल के राज्य प्रमुख व तेल विपणन कंपनियों के राज्य स्तरीय समन्वयक विभाष कुमार ने बताया कि देश के 8 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देने के लिए दो प्रमुख बॉटलिग प्लांट की स्थापना एवं क्षमता वृद्धि की गई है। बिहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 से ही सरकार द्वारा 1366 करोड़ रुपये खर्च कर 84.91 लाख कनेक्शन दिया गया है। इससे अप्रैल 2014 की अपेक्षा 2020 अगस्त तक में लगभग 50 फीसद बढ़ कर 76.9 हो गया है। बिहार में 1.42 करोड़ मुफ्त LPG रिफिल दिया गया। इसके तहत 1,111.7 करोड़ रुपये सीधे उज्ज्वला योजना के ग्राहकों के खातों में दिए गए।

चुनाव की घोषणा के पहले पीएम मोदी के छह कार्यक्रम

विदित हो कि गत विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पाटी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की तैयारी कर रही है। चुनाव की घोषणा के पहले उद्घाटन व शिलान्‍यास कार्यक्रमों के तहत हो रहे कार्यक्रमों को इसी नजर से देखा जा रहा है। इनमें पहला कार्यक्रम गुरुवार को हो चुकस है तो दूसरा रविवार को आज है। आगे प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को भी उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे।

चुनाव के पहले पीएम मोदी ने बिहार के लिए खोला खजाना

बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने राज्‍य के लिए खजाना खोल दिया है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में PM नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रीटमेंट तथा पटना में महत्वाकांक्षी रिवट फ्रंट योजना की भी शुरूआत करेंगे। आगे वे बिहार को रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट कर सौगातें भी देंगे।

चुनाव में दो दर्जन से अधिक रैलियां संभावित

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वाधिक रैलियां करवाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले उद्घाटन व शिलान्यास के तहत छह कार्यक्रमों के बाद चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की दो दर्जन से अधिक चुनावी रैलियां भी संभावित हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ 30 रैलियां की थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1