पीएम के झारखंड दौरे से खिले किसानों के चेहरे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यापारियों और स्वरोजगारियों के लिए, ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ और ‘राष्ट्रीय पेंशन योजना’ का शुभारंभ किया। पीएम ने साहेबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर झारखंड को अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी जोड़ दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में शुरू होने वाली कई बड़ी योजनाओं का झारखंड लांचिंग पैड रहा है, जब देश में इस बात की चर्चा होगी कि गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाएं किस राज्य से शुरू हुई, तो उसमें झारखंड का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आयेगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से ही दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी। आज देश के लाखों लोग जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते थे, उनका इलाज हुआ है, उन गरीबों के लिए ये एक बड़ा सहारा है। श्री मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को पेंशन सुनिश्चित करने वाली योजना की शुरुआत इस बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश को बनाने में जिनकी बहुत बड़ी भूमिका है, ऐसे समाज के सभी वर्गों को बुढ़ापे में मुसीबत में जीना न पड़े, उसकी गारंटी देगी यह पेंशन योजना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएं हैं, इसमें से झारखंड के किसानों के खाते में 250 करोड़ रुपये जमा कराए गये हैं, बड़ी और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस योजना में कोई बिचौलिया नहीं है ना ही किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं।

पीएम ने झारखंड के नये विधानसभा भवन का लोकार्पण और सचिवालय के नये भवन का शिलान्यास भी किया गया है, उन्होनें कहा कि, “राज्य बनने के लगभग दो दशक बाद आज झारखंड में लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है, यहां सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, ये भवन एक ऐसा पवित्र स्थान है, जहां झारखंड के लोगों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1