Prashant Kishor

Bihar Politics: पीके का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कही- ये बड़ी बात…

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीते साल 2 अक्टूबर से बिहार के विभिन्न जिलों में जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं. फिलहाल समस्तीपुर में स्वास्थ्य कारणों से उनकी पदयात्रा स्थगित है, बावजूद इसके वह राजनीति को लेकर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीके ने तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर लगाए ये आरोप

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा ”बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ आदमी है? क्या मैं बिहार का नहीं हूं मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं, फ्रेंच नहीं बोलता हूं? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है. तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, किसी विषय का ज्ञान है नहीं हैं, कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है. दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है.”

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तेजस्वी यादव पर जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको. बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं.

‘सबसे ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग RJD में’

बिहार में अवैध बालू खनन की पोल खोलते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है. आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं. पूरे राज्य को इन्होंने बालू के खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है?

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1